बाजारों में भीड़ बढ़ी तो किराना, पंचर व बीज दुकानें आज से फिर बंद, दूध मिलेगा
ग्वालियर / 

 


" alt="" aria-hidden="true" />ग्वालियर. टाेटल शटडाउन के 4 दिन में पुलिस और प्रशासन ने जितनी सख्ती दिखाई और उससे जो शांति व साेशल डिस्टेंसिंग शहर में दिखी, वह पांचवें दिन आठ घंटे की ढील में बेकार हाे गई। 25 मार्च काे हुए लॉकडाउन के बाद पहली बार इतनी लंबी ढील इसलिए दी गई थी ताकि लोग जरुरत का सारा सामान आसानी से खरीद सकें और बाजार में एकसाथ भीड़ न उमड़े, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि सुबह से बाजारों में भीड़ उमड़ी और ढील का नाजायज फायदा भी उठाया गया।


यही वजह रही कि कुछ स्थानाें पर मीट की दुकानें खुल गईं और हाट बाजार तक लगा लिया गया। हालांकि पुलिस ने पांच मीट विक्रेताओं काे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन भीड़ काे नियंत्रित करने के लिए रविवार काे प्रशासनिक सक्रियता नहीं दिखाई दी। हालांकि शाम को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इन्हें अगले तीन दिन (8 अप्रैल की रात 12 बजे तक) के लिए फिर से किराना, पंचर-टायर की दुकानों के अलावा बीज-खाद व कृषि उपकरणों की दुकानें बंद करने के आदेश जारी कर दिए।